‘5 साल में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ेंगी’ PM मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने घोषणा की है कि 5 साल में मेडिकल की 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी.

पीएम मोदी का कहना था कि हमने पिछले 10 साल में मेडिकल की सीटों को करीब-करीब एक लाख कर दिया है. करीब-करीब 25 हजार युवा हर साल विदेश में मेडिकल एजुकेशन के लिए जाते हैं. ऐसे-ऐसे देश में जाना पड़ रहा है, जिसे सुनता हूं तो हैरान रह जाता हूं. इसलिए हमने तय किया है कि अगले 5 साल में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बनाई जाएंगी. विकसित भारत 2047, ‘स्वस्थ भारत’ भी होना चाहिए और इसके लिए हमने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है.

पीएम मोदी ने कहा, स्वस्थ भारत हो तो आज जो बच्चे हैं, उनके पोषण पर भी आज से ही ध्यान देने की जरूरत है. हमें विकसित भारत की पहली पीढ़ी पर विशेष ध्यान देकर पोषण का अभियान चलाया है. हमने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है.

पीएम मोदी ने कहा, मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं. एक समाज के तौर पर हमें महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा. देश में इसके खिलाफ आक्रोश है. मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूं. देश, समाज, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की शीघ्र जांच हो. इन राक्षसी कृत्यों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले- यह समाज में विश्वास पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी का कहना था कि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जब भी महिलाओं के साथ बलात्कार या अत्याचार की घटनाएं होती हैं तो उसकी व्यापक चर्चा होती है, लेकिन जब ऐसे राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को सजा मिलती है तो यह बात खबरों में नहीं बल्कि एक कोने तक ही सीमित रह जाती है. समय की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा की जाए ताकि यह पाप करने वाले समझें कि इससे फांसी होती है. मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत ज़रूरी है.

Previous articleमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिये पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
Next articleपुलिस का व्यवहार और दृष्टिकोण जनता के प्रति रहे संवेदनशील – राज्यपाल श्री पटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here