सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन

0

सैमसंग ने 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात की जाए तो गैलेक्सी F62 के 6जीबी रैम + 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है, वहीं 8जीबी रैम + 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 25,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन को 22 फरवरी को पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की भारतीय वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहक इसे लेज़र ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले
6.7 इंच की S-AMOLED, (1080 x 2400 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर
एक्सिनोस 9825

रैम
6GB / 8GB

इंटर्नल स्टोरेज
128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI 3.1

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
64MP (प्राइमरी) + 12MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 5MP (मैक्रो लेंस) + 5MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा
32MP

बैटरी
7,000 mAh (25 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी
4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C पोर्ट

Previous articleकम नहीं हुई ट्रंप की मुश्किलें, अभी भी लटकी है जांच की तलवार
Next articleविकास और मजबूत कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here