BSNL का धमाका: अब प्रतिदिन मिलेगा 20 Mbps स्पीड के साथ 20जीबी डाटा

0

टेलीकॉम मार्केट में ब्रॉडबैंड यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए संचार कंपनी बीएसएनएल ने बेहद किफायती ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। जिसके तहत यूजर्स को 20Mbps की स्पीड पर प्रतिदिन 20 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। अाइए जानें इसके बारे में…

कंपनी का ट्वीट
BSNL बोर्ड के सदस्य N.K. Mehta को टैग करते हुए एक ट्विट के जरिए कंपनी ने प्लान की घोषणा की है। जिसमें लिखा है कि यह 491 रुपए वाले प्लान में लोगों के साथ-साथ छोटे और मध्यम वर्ग के बिजनेस दोनों के लिए उपयोगी होगा।

प्लान डिटेल्स
बीएसएनएल के इस नए प्लान के बारे में विस्तार से जानें तो इस प्लान की कीमत 491 रूपए और वैलिडिटी एक महीने की है। बता दें कि BSNL पिछले कुछ समय से अपने मोबाइल व ब्रॉडबैंड प्लांस को रिवाइज कर रही है, जिससे ये साफ पता चलता है कि BSNL अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है।

Previous articleमहाराष्ट्र के खंडाला के पास पटरी से उतरी मदुरै एक्सप्रेस, कई ट्रेनें रद्द
Next articleटेलिकॉम के बाद अब ई-कॉमर्स सेक्टर में धमाल मचाएगा Reliance