IPO से पहले बढ़ी OLA की मुश्किलें! , मिला कानूनी नोटिस

0

ऐप बेस्ड कैब सर्विस चलाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली Ola अपने IPO लाने की पूरी तैयारी कर ली है। Ola के IPO की तैयारी के बीच कंपनी को एक कानूनी नोटिस मिला है, जिसमें उसे डेटा कॉपी करने और रिवर्स इंजीनियरिंग के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। ओला ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए जल्‍द ही नोटिस का जवाब देने की बात कही है।

ओला ने हाल में अपनी एक नई सर्विस ओला मैप्स (Ola Maps) भी शुरू की है। कंपनी को उसकी इसी सर्विस के लिए कानूनी नोटिस मिला है। उसे ये नोटिस सीई इन्फो सिस्टम नाम की कंपनी ने भेजा है।

सीई इन्फो सिस्टम एक डिजिटल नेविगेशन कंपनी है। वह ‘MapMyIndia’ ब्रांड नाम से मैप सर्विस प्रोवाइड करती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक को भेजे नोटिस में आरोप लगाया गया है कि उसने Ola Maps बनाने के लिए उसके डेटा की नकल की है। कंपनी ने उसकी ऐप की ‘रिवर्स’ इंजीनियरिंग की है।

सीई इन्फो सिस्टम्स ने अपने नोटिस में कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2021 में उसके साथ किए गए समझौते का कथित उल्लंघन किया है। MapMyIndia के मालिक का कहना है कि ओला ने अनुचित व्यावसायिक लाभ के लिए गलत मकसद से कंपनी के नक्शे से डेटा कॉपी किया है।

रिवर्स इंजीनियरिंग आम तौर पर मैकेनिकल प्रोडक्ट्स में की जाती है जैसे कि किसी कार के इंजन या प्लेन के इंजन के एक-एक पार्ट को खोलकर देखा जाता है कि वह कैसे फिट किया गया था और कैसे वह काम करता है। हालांकि अब डिजिटल युग में कई ऐप्स और सॉफ्टवेयर की भी रिवर्स इंजीनियरिंग की जाती है, जहां उस ऐप या सॉफ्टवेयर के कोड्स को अंत से आरंभ तक उल्टी पढ़कर देखा जाता है।

एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि ओला के साथ बातचीत विफल होने के बाद उसे ये नोटिस भेजा गया है। कंपनी ने इस संबंध में ओला के साथ बातचीत के रास्ते मामले को हल करने की कोशिश की थी। वहीं ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने सीई इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के कथित आरोपों का खंडन किया है और इन आरोपों को झूठा, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक बताया है। कंपनी जल्द ही नोटिस का उचित जवाब देगी।

कब खुलेगा IPO
OLA का IPO कुछ ही दिन बाद 2 अगस्‍त को खुलने वाला है और ये 6 अगस्त को बंद होगा। IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपए/शेयर तय किया गया है। कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी।

तय प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्‍युएशन 33,522 करोड़ रुपए आंकी गई है। कंपनी ने IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 195 शेयर्स का तय किया है। इसी गुणज में पैसे लगाए जा सकते हैं।

Previous articleअगर आप भी अपने बच्चों को घर पर अकेला छोड़ते है तो उन्हें जरुर बताए ये बाते
Next articleअगर आपके व्यापार में हो रहा है घाटा तो बुधवार के दिन जरूर करें ये काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here