RBI पर बवाल, कर्मचारी यूनियन ने कहा- बैंक की आजादी न छीने सरकार

0

सीबीआई में चल रहे घमासान के बाद अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) सरकार के खिलाफ मुखर होती दिख रही है। रिज़र्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार बैंक के कामकाज में दखल दे रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार को चेताया भी है कि ऐसा हुआ तो इसके बुरे नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

इतना ही नहीं, आरबीआई बैंक के कर्मचारी यूनियन द्वारा चिट्ठी लिखी गई है कि सरकार बैंक की स्वायत्तता को खतरा पहुंचा रही है। कर्मचारियों ने डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के उस बयान का भी समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने रिज़र्व बैंक में सरकार की दखलअंदाजी को लेकर सवाल उठाया था।

कांग्रेस अध्यक्ष ने भी भाजपा पर साधा निशाना
बैंक के इसी बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, “यह देखना सुखद है कि आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल केंद्रीय बैंक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘बचा रहे’ हैं।” साथ ही, राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ये देश भाजपा-आरएसएस को देश की संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा। इस मामले में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “यह अच्छा है कि आखिरकार पटेल आरबीआई को ‘मिस्टर 56’ से बचा रहे हैं। कभी नहीं से विलंब बेहतर, भारत भाजपा-आरएसएस को हमारी संस्थाओं पर कब्जा नहीं करने देगा।”

गौरतलब है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल और मोदी सरकार के बीच अनबन जैसी स्थिति है। बीते कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि उर्जित पटेल सरकार के कई फैसलों से नाखुश दिख रहे हैं।

Previous articleभारत मेें Detel ने लांच किए 4 नए स्मार्ट LED TV
Next articleश्रीलंका: यदि इस राजनीतिक संकट का तुरंत हल नहीं निकाला गया तो सड़कों पर रक्तपात हो सकता है-स्पीकर