SPICEJET का बड़ा कदम, बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए SpiceJet के 80 पायलट

0

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के आर्थिक हालात शायद ठीक नहीं चल रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि कंपनी के कड़े फैसले इस बात की गवाही दे रहे हैं. दरअसल, स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों (SpiceJet Pilots) को बिना वेतन के छुट्टी (leave without pay) पर भेज दिया है. बीते दिनों कंपनी पर DGCA की सख्ती के बाद उसकी स्थिति और खराब हुई है.

पायलटों को 3 महीने की छुट्टी पर भेजा
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने इन 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा है. गौरतलब है कि बीते 27 जुलाई 2022 को विमानन नियामक डीजीसीए ( DGCA) स्पाइसजेट विमानों में लगातार आ रहीं तकनीकी खराबियों के बीच बड़ा एक्शन लेते हुए 8 हफ्तों के लिए 50% उड़ानों पर रोक लगा दी है. नियामक ने कहा था कि इन आठ हफ्तों तक एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा.

डीजीसीए की सख्ती का असर
DGCA ने अपने आदेश में कहा था कि अगर भविष्य में स्पाइसजेट एयरलाइन 50 फीसदी से ज्यादा उड़ानें चाहती है, तो उसे ये साबित करना होगा कि ये अतिरिक्त भार उठाने की क्षमता उसके पास है, पर्याप्त संसाधन और स्टॉफ मौजूद हैं. बता दें स्पाइसजेट के बेड़े में 90 विमान शामिल हैं, लेकिन डीजीसीए के आदेश के बाद से कंपनी 50 विमान ही ऑपरेट कर रही है.

Previous articleअंतरराष्ट्रीय स्थिति में बदलाव आने के बावजूद चीन और नेपाल के संबंध मित्रवत है- राष्ट्रपति शी जिनपिंग
Next articleजनता की सेवा और विकास का काम हमारी पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here