अगर आप भी रक्षाबंधन में दिखाना चाहती है ख़ास तो अपनाए ये उपाय

0

रक्षा बंधन पर बेहतरीन नजर आने के लिए महिलाएं ही नहीं पुरुष भी तमाम कोशिशें करते हैं. आउटफिट से लेकर शूज तक हर चीज हमारी लुक को बेहतरीन बनाने के काम करती है. इस बीच स्किन का खास खयाल रखना भी जरूरी माना जाता है, क्योंकि अगर स्किन डल नजर आएगी, तो पूरी लुक भी बर्बाद हो सकती है. स्किन को एक दिन में ग्लोइंग नहीं बनाया जा सकता. ज्यादातर मामलों में लोग त्योहार या किसी खास मौके से एक दिन पहले ब्लीच, स्क्रबिंग या फेशियल करके ग्लोइंग स्किन पाने की कोशिश करते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक निखरी हुई स्किन पाने के लिए केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए और खास मौकों के लिए ऐसे रूटीन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

डे स्किन केयर
रोजाना सुबह उठते ही फेश को वॉश करें. इसके लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन आप नेचुरल तरीके से भी स्किन की क्लीनजिंग कर सकते हैं. इसके लिए एलोवेरा जेल लें और उसे चेहरे व हाथों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. अब कॉटन में गुलाब जल डालें और आराम से इसे रिमूव करें. ऐसा आप रोजाना भी कर सकते हैं.

एक्सफोलिएशन
राखी से पहले आपको कम से कम दो बार स्किन की स्क्रबिंग भी करनी चाहिए. मार्केट में अखरोट व अन्य चीजों से बनने वाली स्क्रब मिल जाएंगी, लेकिन आप नेचुरल तरीके से भी स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं. एक बर्तन में दो से तीन चम्मच शहद लें और इसमें थोड़ी सी कॉफी को मिलाएं. ये एक नेचुरल स्क्रब बन जाएगी. अब स्किन को रब करें और फिर नॉर्मल वाटर से धो लें.

फेस मसाज
राखी के ब्यूटी रूटीन में आपको स्किन की मसाज भी करनी है. रोजाना स्किन को रब करना अच्छा नहीं है, लेकिन अभी राखी में एक हफ्ता बाकी और आपको कम से कम तीन बार तो स्किन की मसाज करनी चाहिए. मार्केट में आपको कई हर्बल प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जिनसे स्किन की डीप क्लींनिंग की जा सकती है.

नाइट रूटीन
स्किन केयर में दिन ही नहीं रात में सोने से पहले भी त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. नाइट स्किन केयर रूटीन में पहले स्किन को क्लीन करें और फिर इस पर सीरम लगाएं. सीरम का रूटीन आपको राखी के बाद भी फॉलो करना है. इसके बाद स्किन को मॉइस्चराइजर से लॉक करना न भूलें. आप नेचुरली मॉइस्चराइज करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको वर्जिन कोकोनट ऑयल की मदद लेनी चाहिए.

Previous articleकलेक्टर श्री बाथम ने तहसील कार्यालयो का निरीक्षण किया
Next articleघर में हमेशा बनी रहेगी शांति मंदिर में जरूर रखें ये चीजें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here