अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आम जनता के कार्य करें -प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह

0

प्रदेश के जनजाति कार्य लोक परीसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गेस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने बुधवार को रतलाम आकर समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उनके पास आने वाले आमजन की सभी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभू लाल चंद्रवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरा लाल डामोर, विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडे, विधायक आलोट डॉ चिंतामणि मालवी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, विधायक सैलाना श्री कमलेश्वर डोडियार, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री नंदन जैन, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा, जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, श्री आर एस चौधरी, एसडीएम श्री अनिल भाना सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक मैं प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। संभाग मुख्यालय बनने की सभी ज़रूरतें रतलाम पूरी करता है। इसलिए रतलाम को संभाग बनाने के लिए प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया, जो राज्य शासन को भेजा जाएगा। रतलाम शहर के विकास के लिए भूमि की आवश्यकता की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा कलेक्टर को दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा, जहां बड़े प्लेन उतर सकेंगें बड़ी हवाई पट्टी के लिए अन्यत्र भूमि चिन्हित की जाएगी। रतलाम विकास प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए।प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि रतलाम कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। जहां पर कर्मचारी तैनात रहकर आम जनता से आवेदन शिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनमें निराकरण का कार्य प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री द्वारा प्रत्येक माह रतलाम जाकर समीक्षा की जाएगी। इसके पूर्व प्रत्येक समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा निराकरण की कार्रवाई की समीक्षा होगी।बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के शिप्रा चंबल नदी के सिपावरा संगम पर स्थित दीपेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यकरण उन्नयन विस्तार कार्य हेतु बनाए गए प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर श्री बाथम ने लगभग 23 करोड रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। रतलाम पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गुलाब चक्कर में किया जा रहें उन्नयन कार्य के संबंध में भी प्रभारी मंत्री अवगत हुए।

बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी भी ली गई। उन्होंने निर्देश दिए की सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए जो परियोजनाएं हाथ में ली जाना है उन पर कार्य किया जाएगा। प्रभारी मंत्री द्वारा जावरा औद्योगिक क्लस्टर निर्माण के संबंध में प्रेजेंटेशन देखा गया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अलावा नमकीन क्लस्टर के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

Previous articleसकारात्मक सोच से उद्योगों के विकास का समन्वित प्रयास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleउद्योग रोजगार के अवसर, राजस्व और राज्य की साख को बढ़ाते हैं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here