इंडियन स्पोर्ट्स अकैडमी मैच का दूसरा दिन रतलाम व बालाघाट विजय रहे

0
????????????????????????????????????

रतलाम।अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता स्थान रेलवे ग्राउंड रतलाम मध्य प्रदेश आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 सोमवार को मुख्य अतिथि नगर निगम एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास, युवा नेता सोनू यादव, दिनेश पटेल, प्रवीण पाटीदार व पप्पू भाई रहे, अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष व समिति सदस्यों द्वारा किया गया तत्पश्चात ग्राउंड पर रतलाम व जम्मू कश्मीर की टीम से मुलाकात की। आज दो मैच खेले गए पहला मैच रतलाम व जम्मू कश्मीर के बीच रहा जिसमें रतलाम की टीम ने 1-0 से विजयी रही।

 

रतलाम के राजू पंजाबी ने गोल किया वह दूसरा मैच बालाघाट और चर्चा छत्तीसगढ़ के बीच रहा जिसमें बालाघाट 3-2 से विजयी रही। गोल करने वाले गोलू भैया वह गुल्ला रहे इसी प्रकार छत्तीसगढ़ चर्चा की टीम ने दो गोल किए वह बामिया ने किये। इसी प्रकार बालाघाट और छत्तीसगढ़ 3-2 से रहे कल कोलकाता व इंदौर के बीच पहला मैच किया जाएगा तथा दूसरा निंबाहेड़ा व औरंगाबाद के बीच होगा इसमें संयोजक राकेश मिश्रा सहसंयोजक राहुल ओस्तवाल जावरा, नीलेश पटेल रतलाम, अध्यक्ष अजय तिवारी समाजसेवी, कार्यकारी अध्यक्ष मदन सोनी समाज सेवी, सचिव सलमान अब्बासी,उपाध्यक्ष इरफान अंसारी, महेश शर्मा, विनोद राठौड़,चेतन्य शर्मा,कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा, मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल सोलंकी, तकनीकी सलाहकार इकबाल अहमद अब्बासी, श्यामसुंदर कैथवास, सोनू यादव, सह सचिव शरद घावरी, वरुण बिडवान, विकास बिडवान, सदस्य कमल यादव, राजू पंजाबी, विजय सोलंकी, इकबाल चाचा, सागर प्रजापति, बृजेश मिश्रा, सुनील वर्मा ,सलमान, विशेष सहयोगी दिनेश पटेल गोपाल जाट, नितिन संघवी, मितेश जैन, अनीस सिद्दीकी, अशोक नायडू, मंजूर खान, मदन राय कवार, ग्राउंड इंचार्ज मोहन पटेल भय्यु आदि संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित रतलाम की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

Previous articleनशा मुक्ति अभियान के तहत रतलाम पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Next articleप्रदेश में नशा माफियाओं को नेस्तनाबूद कर देंगे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here