अफगानिस्तान में तालिबान का महिलाओं के लिए नया फरमान,’चेहरे और पूरे शरीर को ढक कर रखना जरूरी’

0

अफगानिस्तान के तालिबान शासक ने महिलाओं के लिए नया फरमान जारी कर दिया है. नए नियम के अनुसार, अब महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर अपने चेहरे समेत पूरे शरीर को ढकने के साथ सार्वजनिक रूप से गाने या जोर से पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी अब्दुल गफ़र फारूक ने गुरुवार को नए कानूनों के बारे में कहा, “इंशाअल्लाह हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह इस्लामी कानून सद्गुणों को बढ़ावा देने और बुराइयों को खत्म करने में बहुत मददगार होगा.”

चेहरे का ढका होना भी है जरूरी
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च नेता हिबतुल्ला अखुंदजादा द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद बुधवार को कानून जारी किए गए हैं. नए कानून में अनुच्छेद 13 जो कि महिलाओं से संबंधित है. इसमें कहा गया है कि एक महिला के लिए सार्वजनिक रूप से हर वक्त अपने शरीर को ढकना जरूरी है और दूसरों को प्रलोभन देने और लुभाने से बचने के लिए चेहरा भी ढकना भी जरूरी है.

आदेश में साफ निर्देश दिया गया है कि एक महिला के कपड़े पतले, तंग या छोटे नहीं होने चाहिए. साथ ही महिलाओं को गैर-मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के सामने खुद को ढक कर रखने की नसीहत दी है.

कानून में बताया है कि एक महिला की आवाज को अंतरंग माना जाता है. इसलिए सार्वजनिक रूप से महिलाओं के गाना गाने या जोर से पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया है. महिलाओं के लिए उन पुरुषों को भी देखने से मना किया गया है जिनके साथ उनका ब्लड रिलेशन या शादी से कोई संबंध नहीं हो.

Previous articleJ-K: सोपोर के रफियाबाद इलाके में मुठभेड़, पुलिस और 32RR की संयुक्त कार्रवाई में 1 आतंकी ढेर
Next articleआज मनाई जा रही है हरछठ, इस विधि से पूजा करने से संतान-सुख की होगी प्राप्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here