फेसबुक की सीईओ बनना चाहती हैं हिलरी क्लिंटन!

0

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलरी क्लिंटन राजनीतिक जीवन छोड़कर विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का नेतृत्व करने की इच्छा रखती हैं। सीएनईटी के मुताबिक, मैसचूसिट्स के डेमोक्रैट अटॉर्नी जनरल मॉरा हीले ने जब हिलेरी से पूछा कि वह कौन सी कंपनी की सीईओ बनना पसंद करेगी तो इसके जवाब में हिलरी ने बिना सोचे-समझे फेसबुक का नाम लिया।

हिलरी ने कहा, ‘यह दुनिया में समाचार का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। हमारे देश की एक बड़ी आबादी को फेसबुक से ही खबरें मिलती हैं, फिर चाहे वह सच्ची हो या झूठी।’

हिलरी शुक्रवार को हार्वर्ड मे थीं, जहां उन्हें रेडक्लिफ मेडल से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने समाज पर परिवर्तनकारी प्रभाव डाला हो। बता दें कि फेसबुक कैम्ब्रिज ऐनालिटिका स्कैंडल के बाद अपने यूजर्स का विश्वास वापस पाने पर काम कर रहा है। कैम्ब्रिज ऐनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजर्स के डेटा का दुरुपयोग किया था।

Previous articleसावधान – कहीं सेल्फी की आदत आपको बूढ़ा न बना दे !
Next articleमुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन में निकली है जॉब्स, जल्द करे आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here