‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सलमान खान-‘आज के आदमी को मर्द नहीं बनना’,

0

बॉलीवुड की फेमस राइटर जोड़ी जावेद अख्तर और सलीम खान की कहानी पर्दे पर दिखाई जाने वाली है. ‘एंग्री यंग मेन’ के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ था, जिसका ट्रेलर भी अब रिलीज हो गया है. इसमें सलीम-जावेद की जोड़ी के बनने, टूटने और साथ मिलकर बेहतरीन फिल्मों को लिखने की गाथा दिखाई जाएगी. इसके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान भी पहुंचे थे. इस दौरान सुपरस्टार ने मर्दों को लेकर बात की.

दूसरे राइटर सिनेमा से सीखते हैं और फिर उसे सिनेमा में ही डाल देते हैं.’सलमान की बात से खुश हुए जावेदएक्टर ने आगे कहा, ‘भगवान मर्दों को बनाता है, लेकिन आदमी मर्द बना नहीं रहना चाहता. वो बहुत मर्दों को बनाता है. लेकिन ये पीढ़ी ये मर्द बनी रहना नहीं चाहती. ये दोनों, मेरे पिता और जावेद साहब मर्द हैं. ये अभी भी मर्द हैं. ये मर्द बनना चाहते हैं.’ सलमान खान की इस बात को सुनकर जावेद अख्तर काफी खुश हो गए थे. उन्होंने खुशी से हवा में पंच मारा.

Previous articleस्पर्म या ऐग डोनर का बच्चे पर कोई कानूनी हक नहीं : HC
Next articleहमास ने इजरायल पर कर दिया हमला, तेल अवीव पर दागे गए एम90 रॉकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here