‘उड़ता पंजाब’ पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू, आज आ सकता है फैसला

0

सेंसर बोर्ड से मतभेद के बाद विवादों में घिरी अनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई शुरू हुई है. फिल्म के नाम और कुछ शब्दों के इस्तेमाल को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी.

सूत्रों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में कुल 89 कट लगाए थे और फिल्म के 73 फीसदी हिस्से को मंजूरी दी थी, हालांकि रविवार को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने दावा किया कि फिल्म को 13 कट के बाद ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है.

कोर्ट ने दी थी हिदायत
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान निर्माता फिल्म के कुछ सीन हटाने को राजी हो गए थे. हालांकि कोर्ट ने हिदायत देते हुए कहा था कि फिल्म देखने वालों की अपनी समझ होती है, दर्शकों के विवेक पर भरोसा रखें और इसे लोगों पर छोड़ दें. ‘सेंसर’ शब्द मीडिया का बनाया हुआ है, आपका काम फिल्मों को सर्टिफिकेट देना है.

वहीं, बोर्ड के वकीलों ने फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग पर आपत्ति जताई थी.

17 जून को रिलीज होनी है फिल्म
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांज मुख्य किरदारों में है. पंजाब में युवाओं के बीच बढ़ रहे ड्रग्स के चलन की समस्या पर बनी ये फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है.

Previous articleप्रदेश की एक करोड़ 47 लाख ग्रामीण आबादी को अब मिलेगा नल से जल
Next articleसमाज के हर बच्चे को शाला में प्रवेश करवाने में सहयोग दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here