एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

0

बड़वानी – (ईपत्रकार.कॉम) |रविवार को आयुष विभाग द्वारा एकलव्य आवासीय विद्यालय बड़वानी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर विद्यार्थियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियो के ब्लड ग्रुप की जॉच कर उन्हें निःशुल्क औषधी का भी वितरण किया गया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री विवेक पाण्डेय के निर्देशन में लगे इस जॉच शिविर के दौरान विद्यार्थियो को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं दैनिक गतिविधियो के दौरान किस प्रकार स्वस्थ्य रहे इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहे मिजल्स-रूबेला अभियान के दौरान होने वाले टीककरण के बारे में भी विद्यार्थियो को समुचित जानकारी दी गई।

शिविर में आयुष विभाग के डॉ. वंदना मण्डलोई, डॉ. मनीषा सोलंकी, डॉ. सरिता गौरे, डॉ. सीमा बघेल ने अपनी सेवाए प्रदान की।

Previous articleकलेक्टर का किया सरपंच संगठन की ओर से स्वागत
Next articleसमाचार पत्रों का महासागर है सप्रे संग्रहालय : जनसम्‍पर्क मंत्री श्री शर्मा