कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का ऐलान- कनाडा चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाएगा भारी टैरिफ

0

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को घोषणा की कि कनाडा चीन निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर भारी शुल्क लगाएगा। यह कदम अमेरिका की एक समान पहल की तर्ज पर उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अनुचित रूप से राज्य द्वारा सब्सिडी वाले वाहनों की तेजी को रोकना है। ट्रूडो ने कहा कि 1 अक्टूबर से सभी चीनी निर्मित EV पर 100 प्रतिशत का ज्यादा शुल्क लगाया जाएगा।

ट्रूडो ने यह घोषणा हैलिफ़ैक्स में संघीय कैबिनेट के रिट्रीट के दौरान की, यहां मंत्री आगामी वर्ष के लिए रणनीति तैयार करने के लिए एकत्र हुए थे। यह वर्ष अक्टूबर 2025 में होने वाले संभावित संघीय चुनाव से पहले का अंतिम वर्ष है। ट्रूडो और उनकी कैबिनेट ने रविवार देर रात एक अप्रत्याशित रुकावट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की।

चीनी निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क लगाने पर ट्रूडो ने कहा कि कनाडा यह कदम इसलिए उठा रहा है ताकि ‘कनाडाई श्रमिकों के लिए समान स्तर पर मैदान तैयार किया जा सके’ और कनाडा की नवोदित ईवी उद्योग को घरेलू, उत्तरी अमेरिका और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति मिल सके।

यह शुल्क इलेक्ट्रिक और कुछ हाइब्रिड यात्री ऑटोमोबाइल, ट्रक, बसों और डिलीवरी वैन पर लागू होगा। इसके अलावा, ट्रूडो ने सोमवार को यह भी घोषणा की कि संघीय सरकार चीन से आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर 15 अक्टूबर, 2024 से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएगी।

Previous articleKangana Ranaut के बयान पर राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल, कहा- सरकार का दुष्प्रचार तंत्र किसानों का अपमान करने में जुटा है
Next articleJ-K:फारुख अबदुल्ला ने किया सीटों के बंटवारे का ऐलान,कांग्रेस 32 और एनसी 51 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here