अमेरिका और चीन के बीच सुधरेंगे संबंध

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत करके दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की दिशा में कदम उठाए जाने की जरुरत पर सहमति जताई। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें इस माह के अंत में जापान के ओसाका शरह में होने वाले जी 20 सम्मेलन के दौरान जिनपिंग से मुलाकात और उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा मुद्दों पर वार्ता किये जाने का इंतजार है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ,चीन के साथ आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को महत्व देता है और उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच सार्थक बातचीत के माध्यम से वर्तमान में जारी विवाद सुलझाने का मार्ग प्रशस्त होगा। ट्रम्प ने कहा कि पूरा विश्व चाहता है कि अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में सुधार हो और दोनों किसी समझौते पर पहुंचे। जिनपिंग ने कहा कि हाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में कटुता आई है जो न तो अमेरिका के हित में है और ना ही चीन के। आपसी सहयोग से दोनों देशों को फायदा है और तकरार से दोनों को हानि है।

Previous articleपीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, ‘एक देश, एक चुनाव’ पर आज होगी चर्चा
Next articleजयश्रीराम के नारे पर बंगाल में फिर हुई हिंसा, पुलिस की फायरिंग में 3 जख्मी