गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में वाघेला गोसेवा जीव दया समिति द्वारा गौ माताओं के लिए महाअन्नकूट का आयोजन

0

रतलाम । गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में वाघेला गोसेवा जीव दया समिति द्वारा गौ माताओं के लिए महा अन्नकूट का आयोजन किया गया । अन्नकूट में 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया। जिसमें 25 क्विंटल मिष्ठान, सैकड़ों किलो ताजे फल, ताजी हरी सब्जियां, खल कपासिया गुण व अनेक प्रकार की मिठाइयां, अनेक तरह व्यंजन गौ भक्तों द्वारा गौ माताओं को खेतलपुर स्थित श्री गोपाल गौशाला पर खिलाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वश्री महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, पार्षद श्रीमती अनीता कटारे, पार्षद श्रीमती आयुषी सांखला, विशाल पितलिया, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मुरली वाले, जीव मैत्री परिवार जनशक्ति के प्रमुख राधावल्लभ खंडेलवाल, गोपाल गौशाला के कोषाध्यक्ष श्याम यादव आदि अतिथियों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना एवं आरती की गई व सभी अतिथियों एवं गो भक्तों द्वारा सभी मिष्ठान गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गौ माता को खिलाएं गए ।

आयोजन में अतिथियों का स्वागत ग्रुप प्रमुख दिनेश वाघेला, बाबूलाल सिसोदिया, गोविंद सिंह शेखावत ने किया । सभी को गाय का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । नगर में अपनी महत्वपूर्ण सेवा देने वाले समाजसेवियों को भी उन्हें भी गाय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर में योग में अपनी विशिष्ट सेवा देने वाले डॉ. प्रकाश चोपड़ा, श्रीमती इंदू प्रमोद पाठक, सुरेश तवर, दीपेश पाठक, प्रमुख समाजसेवी श्रीमती आशा भट्ट, मदन सोनी का भी सम्मान किया गया । आयोजन में रत्नेश्वर महादेव भजन मंडल, अखिलेश्वर महादेव महिला मंडल, गुरु भक्त महिला मंडल द्वारा अपने भजनों से गाय माता को अपने भजन से मन मुक्त कर दिया ।

कार्यक्रम में राजपूत समाज के पदाधिकारी कैलाश सोमानी, महावीर सिंह शक्तावत, गोपाल कृष्ण मेहता, देवेंद्र चौहान, विवेक राणा, राहुल वाघेला, सचिन देवड़ा, ईश्वर बोराणा, राहुल जैन, हरीश जैन, सतीश राठौड़ बंसीलाल सिसोदिया, अनिल झालानी, विशाल वर्मा, हरीश सुरेश पंड्या, पंडित संजय दवे, जीतू धाकड़, श्रीमती श्यामा वाघेला, श्रीमती शकुंतला सिसोदिया, सुधा पवार, गीतिका वाघेला, मांगीबाई सिसोदिया अनीता अग्रवाल, शांति बाई सांखला, चंद्रकला राठौड़, प्रेमलता सोमानी, श्रीमती राजकुमार शेखावत, अर्चना अग्रवाल आदि गणमान्य लोगों ने गौ माता की सेवा कर इस गोपाष्टमी का लाभ लिया।

Previous articleइंदौर रेलवे लाईन बायपास पर आरडीए को आपत्ति, विधायक चेतन्य काश्यप ने भी बताया अप्रासंगिक
Next articleश्रद्धा हत्याकांड: अगले हफ्ते हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here