मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल से कार्यक्रम के तहत युवाओं से संवाद स्थापित किया। जिले में भी मुख्यमंत्री जी के लाइव भाषण का युवाजन अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। जिले में ग्राम पंचायत कार्यालय पालखेड़ी में जिला पंचायत सीईओ श्री राजेश शुक्ल की उपस्थिति में युवाओं और ग्रामीणों ने आज 10 सितम्बर को रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का युवाओं से सीधा संवाद कार्यक्रम ‘‘दिल से’’ सुना।
युवाओं ने कार्यक्रम को सराहा और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन से अभिप्रेरित होकर जिला पंचायत सीईओ श्री शुक्ल से चर्चा के दौरान ग्राम के युवक लालू पिता बंसतीलाल ने कहा कि वह भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद पर आसीन होगा तथा इसी तरह किशोर पिता लालू ने स्वयं का रोजगार स्थापित कर उद्यमी बनने की इच्छा जाहिर की और गोवर्धन ने व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री कमलकिशोर,ग्राम पंचायत सचिव श्री हरिनारायण सहित अन्य उपस्थित थे।