मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम, कचनार और अशोक के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भोपाल की प्रतिकूल फाउंडेशन की श्रीमती नीति प्रशांत खरे ने कचनार और सीधी की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पूनम सोनी ने अपने जन्म-दिवस पर नीम का पौधा लगाया। फाउंडेशन के सर्वश्री आदर्श वर्मा, जीवन लाल शर्मा और सानिध्य जैन ने भी पौध-रोपण किया।
जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने और युवाओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए फाउंडेशन गतिविधियाँ संचालित करती है। सीधी से आए सर्वश्री अमित सोनी, युवराज सोनी, आदित्य राज सोनी और पवन सोनी भी पौध-रोपण में शामिल हुए।