रंगों का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है-PM एंथनी अल्बनीज

0

ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने अपने भारत दौरे के पहले दिन बुधवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित राजभवन में होली मनाई और कहा कि रंगों का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए अल्बनीज का गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में समारोह में उनका स्वागत किया और उनके चेहरे पर गुलाल लगाया।

बयान में कहा गया है कि राज्यपाल द्वारा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में ‘होली समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी सहित राज्य के कई मंत्री इस अवसर पर उपस्थित थे। बाद में, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी। आस्ट्रेलियाई नेता ने बाद में ट्विटर पर समारोह के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में अहमदाबाद में होली मनाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Previous articleसरकारी पदों की भर्तियों में ट्रांसजेंडर को बराबरी का हक ऐतिहासिक निर्णय
Next articleमुख्यमंत्री निवास में बिखरे होली के रंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here