केरल के वायनाड में कुदरत का प्रकोप देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के बीच भूस्खलन के चलते वहां 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, वहीं कई मलबे में दबे हुए हैं। लोगों की जान बचाने के लिए सरकार की तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रहा है। वहीं तबाही का मंजर झेल रहे पीड़ितों की मदद के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रिलीफ फंड का ऐलान किया है। ऐसे में साउथ स्टार्स ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में पैसे दान किए हैं।
‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने आफत से आहत हुए लोगों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं।मलयालम एक्टर फहद फाजिल और उनकी वाइफ नजरिया नाजिम न पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में डोनेट किए हैं।स्टार्स के साथ अन्य कई लोग भी रिलीफ फंड में दान कर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।