राजस्व वसूली की कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने समय सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मुहिम चलाकर राजस्व वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समयसीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ श्री आदित्य सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की सूक्ष्म समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणो का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें। उन्होंने कहा कि दैनिक रूप से कम से कम 10 शिकायतों का आवेदको से बात कर समस्याओं का निराकरण अनिवार्य रूप से करें। लापरवाही की दशा में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने समयसीमा, आपकी सरकार आपके द्वार एवं जन सुनवाई में आए प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने नलजल योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश पीएचई विभाग को दिये। उन्होंने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय के निर्देश आरडीसी को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा हेतु कहा कि अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्रो का चिन्हांकन कर उचित कार्यवाही शीघ्र की जाए ताकि दुर्घटना की संभावना को कम से कम किया जा सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए एवं इसकी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने आगामी गेहूं उपार्जन हेतु खरीदी से संबंधित समस्त अधिकारियो एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। किसानो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। कोरोना वायरस से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए