हमास ने इजरायल पर कर दिया हमला, तेल अवीव पर दागे गए एम90 रॉकेट

0

हमास ने अपने चीफ की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर एम-90 रॉकेट्स से हमला बोला है। फिलिस्तीनी ग्रुप ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव सहित कई शहरों को निशाना बनाया है। आर्म्ड फोर्स अल-क़स्साम ब्रिगेड ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि उसने दो एम90 राकेट्स से तेल अवीव और उसके उपनगरों को निशाना बनाया।

उधर, इजरायली एयरफोर्स ने बताया कि कुछ समय पहले, एक हमले का पता चला था जो गाजा पट्टी के क्षेत्र को पार कर देश के केंद्र में समुद्री क्षेत्र में गिरा था। कोई नीतिगतचेतावनी नहीं दी गई। उसी समय एक और राकेट छोड़े जाने का पता चला जो इज़राइल में नहीं आया था।

हालांकि, इजरायली मीडिया ने दावा किया कि तेल अवीव में धमाकों की आवाजें सुनी गई है लेकिन किसी हताहत की सूचना नहीं है।

Previous article‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले सलमान खान-‘आज के आदमी को मर्द नहीं बनना’,
Next articleपतियों को अपनी पत्नियों से भूलकर भी नहीं कहनी चाहिए ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here