होटल रूम से आप घर ले जा सकते हैं ये 6 चीज़ें

0

कई लोगों को ऑफिस या बिजनेस के चक्कर में अक्सर होटल में रहना पड़ता है. होटल मे आपको रुकने के लिए सभी जरूरी चीजें प्राप्त कराई जाती है.आपने सुना होगा कि कुछ लोग इन चीजों को चोरी करक घर ले आते हैं, जो गलत बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि होटल में ऐसी भी कुछ चीजें होती हैं, जिन्हें आप घर लेकर आ सकते हैं. आइए इनके बारे में बताते हैं.

  • आपने जिस होटल में रूम बुक किया है, उसमें रखी पानी की बोतलें आप इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रोजाना कम से कम पानी की दो बोतलें अपने रूम में मंगा सकते हैं. साथ ही जब भी आप होटल से चेकआउट करें तो इन्हें अपने साथ घर ले जा सकते हैं. पर याद रखे कि मिनी बार के अंदर रखी किसी भी बोलत को आप अपने साथ नहीं ले जा सकते|
  • आप होटल से चेक आउट करते वक्त इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आपके होटल में कहीं इसे न ले जाने के लिए लिखा हो तो इसे अपने साथ न लेकर जाएं|
  • कॉम्प्लिमेंट्री सिलाई किट में सुई-धागा और बटन जैसी चीजें होती हैं. आप इन्हें अपने साथ घर ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आपने ये सामान किसी होटल सर्विस से अलग से लिया है, तो आप इसे अपने साथ नहीं ले जा सकते.
  • टूथब्रश और टूथपेस्ट अगर आपको कॉम्प्लिमेंट्री दिया गया है तो आप उसे घर ले जा सकते हैं। आपने एक बार वो किट यूज कर लिया तो उसे किसी दूसरे गेस्ट को नहीं दिया जाएगा। उसे आपको ही यूज करना है। इसलिए आप उसे घर ले जा सकते हैं।
  • मोनोग्राम नोटपैड, एनवलप, पेंसिल, पेन, मैगजीन्स (अगर चार्जेबल ना हो तो) आदि को आप घर पर ले जा सकते हैं। स्टेशनरी का सामान आपके इस्तेमाल के लिए ही होता है और हर होटल जो उसे प्रोवाइड करता है वो ये मेंशन कर देता है कि ये कॉम्प्लिमेंट्री है या नहीं।
  • इसमें कोई भी मिनी किट आ सकता है जैसे इयरबड्स, कॉटन पैड्स, शेविंग का सामान, साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, कंडीशनर, शावर कैप, बाथरूम स्लीपर आदि। आप इसे होटल के कमरे से आसानी से ले जा सकते हैं और इसे चाहे तो वहीं यूज कर सकते हैं।
Previous articleनवरात्रि 2022:कब से शुरू हो रहे है नवरात्रि , जानिये पूजा विधि और सभी तिथियों के बारे में
Next articleमुझे नहीं लगता पीएम मोदी CBI, ED का दुरुपयोग कर रहे- ममता बनर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here