अगर आपके घर में भी निकलती हैं लाल चीटियां तो यह खबर जरुर पढ़े !

0

कई बार चींटियां निकल आती हैं फिर वह घर हो या दुकान ऐसे में आज के समय में घरों में कितनी भी साफ-सफाई रखने का प्रयास कर लो, लेकिन चींटियों से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में चीटीं निकलने के क्या संकेत होते हैं।

लाल चीटियां देती है ये संकेत:

  • अगर चींटियां सिर के ऊपर वाले छत के भाग में निकलें तो शीघ्र ही धन या भोग सामग्री की प्राप्ति होती है।
  • चींटियां चावलों से भरे पात्र में निकलें तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही धन की वृद्धि का मार्ग प्रशस्त्र होगा।
  • अगर चींटियां घी रखने वाले पात्र में घुसकर एक रात वहीं रहें तो यह इस बात संकेत है कि परिवार के धन का नाश होगा और या फिर घर में चोरी हो सकती है।
  • अगर बहुत सारी लाल चींटियां घर के ऊपर निकलती दिखाई दें तो प्राणघातक हमले या चोरी चकारी का भय होता है।
  • वृक्ष में से चींटियां निकलें तो अनावृष्टि की आशंका रहती है और अगर काली चींटियां अकारण ही निकले और अंडा रहित हों तो वर्षा होगी।
Previous articleगर्भवती महिला के कमरे कृष्ण और देवी यशोदा की तस्वीर क्यों रखाना चाहिए
Next articleअगर आपके घर में भी बार-बार आती है बिल्ली तो हो जाए सावधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here