अगर आप भीं बिना मोज़े जूते पहनते है तो का जान लें ये बात

0

आजकल की नई पीढ़ी फैशन के पीछे पागल है। जूतों के नीचे मोज़े न पहनने का ट्रेंड आजकल ज्यादा ही चल रहा है। बॉलीवुड के एक्टर से लेकर हॉलीवुड तक, सेलेब्रिटीस ने फैशन के चलते ये ट्रेंड सेट कर दिया है। लेकिन किसी भी फैशन ट्रेंड के अच्छा बुरा जाने बगैर उसे अपना लेना भी काफी नुक्सानदायक होता है। बिना जुराब के जूते पहनने से आज युवाओ में एक इन्फेक्शन फ़ैल रहा है।

  • कॉलेज ऑफ पोडियाट्री ने दावा किया की बिना जुराब जूते पहनने से पुरुषो में फंगल इंफेक्शन का खतरा तेज़ी से बढ़ रहा है।
  • आमतौर पर एक दिन में 300 मिलीलीटर पसीना निकलता है। गर्मी के कारण निकलने वाले पसीने और नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ जाता है।
  • जूता पहनने से पहले अपने पैर के तलवे पर एंटिपर्सिपरेंट स्प्रे करें। और अगर कभी लगे की पैर में दर्द है या त्वचा सम्बन्धी कोई परेशानी पैदा हो रही है तो उसे नज़रअंदाज़ न करे।

    SHARE THIS

Previous articleजल्दी नौकरी पाने के लिए जरूर करें ये उपाय
Next articleधन संपत्ति में बरकत के लिए रविवार की शाम को करे ये छोटा सा टोटका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here