अगर आप भी नए साल में सब कुछ अच्छा चाहते है तो अवश्य करे ये काम

0

नए साल में सब कुछ अच्छा हो और हर तरफ कुछ नया सा अहसास हो। इसके लिए घर की कुछ चीजों को भी बदलना आवश्यक है। जैसे दिवाली पर सफाई की जाती है उसी तरह नए साल में भी घर में पड़ी पुरानी चीजों को घर से बाहर निकाल दें ताकि आपका नया साल एकदम खास हो। यहां पर उन्हीं चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें घर से निकालना आवश्यक है। ताकि आप पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

कई लोगों के घर की छत पर कबाड़ पड़ा होता है। वे जब कमरे की सफाई करते हैं तो कबाड़ को घर की छत पर ही डाल देते हैँ। लेकिन उसे फौरन छत से भी हटा देना चाहिए। छत के साफ सुथरा रहने से तनाव में कमी आती है और पैसों की तंगी भी दूर होती है। घर में कोई भी गंदी चीजें न रखे। कहावत है कि जहां साफ-सफाई होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है।

इसलिए घर का खराब सामान निकाल दे। घर में कभी भी टूटे कांच की चीजें न रखे। टूटा कांच घर में होने से भारी आर्थिक नुकसान होता है। वहीं अगर घर में लगी घड़ी बंद हो गई है तो उसे तुरंत शुरू करें और अगर खराब घड़ी है तो उसे बदल दें। इससे आपका अच्छा समय रुप जाता है।

Previous articleकेन्द्रीय सूखा राहत दल ने विदिशा एवं टीकमगढ़ जिले का किया भ्रमण
Next articleहमें ऐसे भारत का निर्माण करना है, जो गरीबी, जातिवाद, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और परिवारवाद से मुक्त हो-योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here