अगर आप भी सर्दी में चलाते हैं हीटर तो ये खबर जरुर पढ़े

0

कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। अब ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों साथ रूम हीटर चलाने लगे हैं। हालाँकि खासतौर पर जिन घरों में बुर्जुग और छोटे बच्‍चे हैं उन्‍हें सर्दी से बचाने के लिए हीटर जरुरी होता है। हालाँकि आपको इससे जुड़ी कुछ अहम बातें पता होना चाहिए। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं अगर आप रात के समय में रूम हीटर ऑन कर सोते हैं तो ये आग लगने या सुरक्षा की हिसाब से तो खतरनाक हो सकता है और सेहत को भी कई नुकसान हो सकते हैं। अब हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

जब आप रातभर रूम हीटर ऑन कर सोते हैं तो इससे हवा में कार्बन मोनोऑक्‍साइड का स्‍तर बढ़ने लगता है, जो हमारी सेहत के लिए घातक बन सकता है। केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा भी कई अन्‍य कारण हैं जिससे बचने के लिए रात के वक्‍त रूम हीटर का इस्‍तेमाल करने से बचना चाहिए।

* अगर रूम में पर्याप्‍त वेंटिलेशन नही है और आप रूम हीटर लंबे समय से चला रहे हैं तो कई हीटर हवा में कार्बन मोनो ऑक्‍साइड की मात्रा को बढ़ाने लगते हैं। ऐसा होने के चलते रूम एयर क्‍वालिटी टॉक्सिक होने लगती है। जी दरअसल यह कई बार अस्‍थमा जैसी बीमारियों को ट्रिगर करने का काम करता है।

* अगर रूम के अंदर की हवा को गर्म कर दिया जाए और बार-बार रूम के बाहर आप आ-जा रहे हैं तो इससे शरीर का तापमान फ्लक्चुएट करता है जिससे इम्‍यूनिटी कमजोर हो जाती है। जिस कारण सर्द गर्म या फ्लू भी हो सकता है।

* जब रूम हीटर लंबे समय तक चलता है तो इससे रूम की नमी घटने लगती है और हवा ड्राई हो जाती है। इस वजह से आंखों में इरिटेशन शुरू हो जाता है और आंखों में संक्रमण होने से ये कंजक्टिवाइटिस का रूप ले लेता है।

* हवा से नमी गायब होने की वजह से स्किन ड्राई होने लगते हैं। इसके चलते खुजली, इरिटेशन, जलन, संक्रमण की समस्‍या हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here