अगर चाहते है अपना पेट कम, तो ऐसे करे शहद का सेवन

0

पेट कम करने की जब भी बात आती है, तो सबसे पहले लोग खाली पेट गरम पानी के साथ शहद लेना शुरू कर देते हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद अगर बढ़ा हुआ पेट कम नहीं हो पा रहा है तो शहद का इस्तेमाल आप और भी तरीके से कर सकते हैं।

Honey के साथ गरम पानी ही नहीं बल्कि अगर आप सुबह उठकर ये सब के साथ भी खाते हैं तो आपका पेट जरूर कम होगा। बस आपको जरूरत है इन छोटे टिप्स को आजमाने की।

ब्राउन ब्रेड को शहद के साथ

अगर आप वाकई पेट कम करना चाहते हैं तो अपने डिनर की आदत में थोड़ा बदलाव लाने की कोशिश कीजिए। आप चाहें तो अपने डिनर में ब्राउन ब्रेड और शहद ले सकते हैं। ब्राउन ब्रेड के एक ओर शहद की एक पतली लेयर लगाकर खा सकते हैं। यह कम कैलोरी में ज्यादा एनर्जी देगा। रात में वैसे भी हल्का डिनर करना अच्छा रहता है।

खाने में शहद का इस्तेमाल

आप खाने में तेल की जगह शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आप इसमें कुछ तल तो नहीं सकते, लेकिन इसमें खाना जरूर पका सकते हैं। इस तरह पका खाना स्वादिष्ट होने के साथ ही वजन घटाने में भी मददगार होगा।

Previous article21 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleप्रत्येक ग्रामवासियों को शहर में रहने वाले नागरिकों की तरह हर सुविधा का लाभ मिले-मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here