अगर शादी में आ रही हैं अड़चनें तो सावन के महीने में करें यह उपाय

0

शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ख़ास कहा जाता है। इस महीने में शिव भगवान का पूजन कर उन्हें खुश किया जाता है। इस महीने में उन्हें खुश कर हर मनोकामना की पूर्ति करवाई जा सकती है। यदि आपकी शादी नहीं हो रही है तो आप सावन के महीने मे, शाम के समय सम्पूर्ण श्रृंगार करके माता गौरी के सामने बैठे, इसके बाद एक घी का दीपक जलाएं।

सावन के महीने में करें यह उपाय:

  • अब दीपक जलाने के बाद माता गौरी को श्रृंगार के सभी सामान किसी पात्र में रखकर अर्पित कर दें। अब इसके बाद श्रृंगार के सामान अर्पित कर ‘ॐ ह्रीं गौर्ये नमः’ मंत्र का जाप करे।
  • अब मंत्र जाप के बाद पूजा खत्म होने के बाद आप माता गौरी से शीघ्र विवाह की प्रार्थना करे। अब प्रार्थना करने के बाद श्रृंगार के सभी सामान जो आपने माता गौरी को चढ़ाएँ थे, किसी सुहागिन महिला को दे दे।
  • ऐसा करने से आपका विवाह जल्द ही हो जाएगा। भगवान शिव और माता पार्वती से अपने वैवाहिक जीवन सुचारु रूप से चलने की कामना करे।
Previous articleवर्क फ्रॉम होम:अगर आप भी कमर दर्द से हैं परेशान, तो अपनाएं यह घरेलू उपाय
Next articleराशिफल :21 जुलाई 2020 जाने क्या कहता है मंगलवार का दिन