आखिर क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी

0

सावन के महीने में भोले के भक्त उनका पूजन करते हैं और उन्हें खुश करते हैं. वैसे इस माह की शुरुआत होते ही एक बार फिर से त्यौहारों का सिलसिला जारी हो गया है। आप सभी को बता दें कि इस महीने में दो बड़े त्यौहारों में नाग पंचमी और रक्षाबंधन शामिल है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार सावन माह के अंतिम सोमवार को आने वाला है।

भारतीय संस्कृति के प्रमुख त्यौहारों में से एक नाग पंचमी को माना जाता है। नाग पंचमी के दिन सर्प देवता का पूजन किया जाता है। इसके अलावा नाग देवता को दूध भी पिलाया जाता है। जी दरअसल इस दौरान घरों में हर्षोल्लास मनाया जाता है।

इस दिन गेंहू, चने और सिंवई आदि को उबालकर खाना शुभ माना जाता है। ऐसा कहते हैं इस दिन नाग देवता का पूजन करने वाले व्यक्ति को भूमि खोदने का काम भी नहीं करना चाहिए क्योंकि उससे उसे नुकसान हो सकता है।