मकड़ी के जाले हटाने से पहले याद रखे ये टिप्स

0

मकड़ी के जाले लगभग हर घर में होते हैं |घर की साफ सफाई करना किसे अच्छा नहीं लगता है |घर की सफाई करते समय सबसे ज्यादा मुश्किल काम मकड़ी के जालों को साफ करना है | इसे साफ करना बहुत जरूरी होता है लेकिन इन्हें साफ़ करने के बाद यह दुबारा से वापस से आ जाते हैं | अगर घर में मकड़ी के जाले हैं और उन्हें साफ करने में दिक्कत हो रही है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से मकड़ी के जाले से छुटकारा पा सकते हैं |और यह वापिस से दुबारा नहीं आएंगे | आइए जानते हैं इसके बारे में

1.सबसे पहले मकड़ी को हटाए और फिर उसके जाले को साफ करें |अगर आप मकड़ी को नहीं हटाएंगे तो मकड़ी किसी    और जगह अपना जाला बनाने
लगेगी | इसके लिए सबसे जरूरी है कि उस पर आप कीटनाशक दवाई डाल दें | जिससे मकड़ी मर जाएगी फिर वह जाला नहीं बना पाएगी |
2. जाला हटाने से पहले उसके आसपास या उसके नीचे रखे हुए सामान को हटा दें अगर मकड़ी सामान में चली जाएगी तो मकड़ी नहीं मिलेगी |और
वह फिर से जाला बना ले लेगी |
3. आप जब भी जालें हटाएं तो किसी लकड़ी का ही प्रयोग करें| इसके लिए आप कोई लम्बी लकड़ी ले और उससे जाले को हटाएं|इससे आसानी से जाला भी हट जाएगा और दोबारा नहीं लगेंगे |
4. जब भी जाले हटाने जाएं तो पहले एक वेस्ट पेपर से मकड़ी को जाले के अन्दर से बाहर निकाल कर बाहर फेंक दें | लेकिन ऐसा करते समय इस
बात का ध्यान जरुर रखें की आपने अपने हाथों में दस्ताने पहने हो|

Previous article18 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शुक्रवार का दिन
Next articleआंखों की थकान दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here