इन सुपर फूड्स से बच्चों का बढ़ाए वजन

0

हर माता-पिता को अपने बच्चों के वजन को लेकर काफी चिंता लगी रहती है। कुछ बच्चों का वजन काफी ज्यादा होता है जो भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। लेकिन अगर बच्चे का भार काफी कम हो तो भी बच्चे का विकास सही नहीं हो पाता। आजकल बच्‍चों का खानपान सही न होने की वजह से उनका वजन उम्र के हिसाब से सही नहीं होता है। बच्‍चों के सही वजन में भोजन सबसे ज्‍यादा सहायक होता है लेकिन आजकल के बच्‍चे खाने के मामले में अपनी मर्जी के मालिक होते है। ऐसे में बच्‍चों को क्‍या खिलाया जाएं कि वह स्‍वस्‍थ बने रहें और उनका वजन भी संतुलित रहे।

1. मलाई सहित दूध
अगर बच्‍चे का वजन कम है तो उसे मलाई वाला दूध पिलाएं। अगर उसे पीने में अच्‍छा नहीं लगता है तो शेक बनाकर दें ताकि उसके शरीर में मलाई पहुंच जाए।
2. घी और मक्‍खन
बच्चे को घी और मक्‍खन खिलाएं। इसे दाल में डालकर दें तो सबसे ज्‍यादा असर होगा।
3. सूप, सैंडविच, खीर और हलवा
ये चारों चीजें बच्चे के लिए फायदेमंद हैं। बस ध्यान रहें सारी चीजें सही मात्रा में ही बच्चों को दें।
4. आलू और अंडा
अंडा और आलू, दोनों में ताकत होती है। एक में प्रोटीन काफी ज्‍यादा होता है दूसरे में कार्बोहाईड्रेट। ऐसे में आप बच्‍चे को ये दोनों ही उबालकर खिला सकती हैं।
5. स्‍प्राउट
बच्‍चे को स्‍प्राउट खिलाएं, इससे उसका वजन सही होगा। अगर बच्‍चा बहुत छोटा है तो उसे दाल का पानी पिलाएं।
6. दिनचर्या सही रखें
बच्‍चे को स्‍वस्‍थ बनाना है तो उसकी दिनचर्या पर ध्‍यान दें। सही समय पर उसे आहार खिलाएं।

Previous articleसोने का ये तरीका कर देगा आपको लक्ष्मी और सरस्वती की कृपा से दूर
Next articleUS ने अफगानिस्तान में गिराया 10 हजार किलो का बम, मारे गए IS के 36 आतंकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here