ईरान के रूख को देखते हुए, अमरीका ने ईरान के विरूद्ध प्रतिबंध टाला

0

वाशिंगटन:अमरीका ने कल की ईरान की चेतावनी के बाद उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर लगाए जाने वाले वित्तीय प्रतिबंध को टाल दिया है । यह खबर वालस्ट्रीट जनरल ने दी है। परमाणु समझौते के बाद मिसाइल कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर दोनों देश टकराव की ओर बढ़ रहे थे किन्तु अमरीका ने ईरान के रूख को देखकर पीछे हटना उचित समझा । बुधवार को वालस्ट्रीट जनरल ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि ओबामा प्रशासन ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ईरान,हांगकांग तथा संयुक्त अरब अमीरात की एक दर्जन कंपनियों तथा व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार इन प्रतिबंधों की घोषणा इसी सप्ताह की जानी थी लेकिन इस खबर के बाद प्रस्तावित प्रतिबंधों को परमाणु समझौते के दायरे से बाहर बताकर इसके विरूद्ध अमरीका को चेतावनी भी दी थी । ईरान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर अमरीका ऐसा कोई प्रतिबंध लगाता है तो वह गैर कानूनी भी होगा और सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमैनी इसके बारे में निर्णय करेंगे । ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कल अपने रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह अमरीका की धमकियों की अवज्ञा कर मिसाइल कार्यक्रम का विस्तार करें। ईरान ने अक्टूबर में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

Next articleसैलानियों को वीकेंड मनाने तैयार हो रहा हनुवंतिया टापू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here