ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने चीनी कंपनी के नए शहर बसाने की खबरों को किया खारिज

0

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी से लगती देश की समुद्री सीमा पर चीनी कंपनी द्वारा एक नए औद्योगिक द्वीपीय नगर का निर्माण करने संबंधी खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि हांगकांग में पंजीकृत डब्ल्यूवाईडब्ल्यू होल्डिंग लिमिटेड नामक कंपनी, टोरेस जलडमरूमध्य में स्थित डारू द्वीप पर 30 अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से एक शहर बसाना चाहती है जिसमें एक बंदरगाह और औद्योगिक क्षेत्र होगा। खबरों के अनुसार, इस बाबत पिछले साल अप्रैल में उक्त कंपनी ने पापुआ न्यू गिनी सरकार को पत्र लिखे थे। डारू द्वीप की जनसंख्या 20,000 है और यह ऑस्ट्रेलिया की मुख्य भूमि से लगभग दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने किसी शहर के निर्माण संबंधी खबरों को आधारहीन करार दिया। उन्होंने सिडनी रेडियो से कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो मुझे लगता है कि यह काल्पनिक (खबर) है।” उन्होंने कहा, “कुछ लोग कल्पना की पतंगें उड़ा रहे हैं और मैं इस शोर को महत्व नहीं देना चाहता।” मॉरिसन ने कहा, “मैं लगभग नियमित तौर पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री (जेम्स मारपे) से बात करता रहता हूं और और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। वह हमारे बीच तथा अन्य देशों से संबंधों के महत्व को समझते हैं और मैं नहीं समझता कि पापुआ न्यू गिनी ऐसा कुछ करेगा।

Previous articleअब दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर के मालिक ने ठुकराया इमरान सरकार का ऑफर, मकान बेचने से किया इनकार
Next articleसेंसेक्स 600 अंक से अधिक की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर, निफ्टी 15,100 के पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here