कश्मीर में और हिंसा भड़काओ-हाफिज सईद

0

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद चुनावी कैंपेन में जुट गया है और इस दौरान वह खुलेआम कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए अपने समर्थकों को उकसा रहा है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए हाफिज ने कहा, ‘एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है और अल्लाह की मर्जी से कश्मीर एक स्वतंत्र राज्य होगा, कश्मीर में खूब खूनखराबा हो रहा है और अल्लाह इसे देख रहा है। वह अपना फैसला सुनाएगा क्योंकि सारे फैसले जन्नत से आते हैं, वॉशिंगटन से नहीं। जन्नत से आने वाले फैसले से कश्मीर मुक्त हो जाएगा।’

बता दें कि कश्मीर घाटी में अधिकांश हमलों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होता है। इतना ही नहीं यह संगठन स्थानीय युवाओं को सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी के लिए भी उकसाता है। पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की प्रॉक्सी के रूप में काम करते हुए सईद कश्मीरी आतंकियों और पत्थरबाजों की तारीफ का एक मौका नहीं छोड़ता।

सईद ने कहा, ‘मुझे याद है जिन्होंने अपनी जान गंवाई और जिन्होंने भारतीय सेना की बुलेट के खिलाफ पत्थर इस्तेमाल किए। अल्लाह देख रहा है। यहां तक कि जब वे मर जाते हैं तो भी पाकिस्तान और कश्मीर की एकता की बात करते हैं। यह कश्मीर का नया युग है और यह मोदी (भारतीय प्रधानमंत्री) इसे रोक नहीं पाएगा। क्योंकि हर फैसला जन्नत से आता है।’

हाफिज फिलहाल हर उस कोशिश में जुटा है जिससे जमात-उद-दावा को पाकिस्तान की नैशनल असेंबली में जगह मिले। हाफिज का बेटा और दामाद भी जमात-उद-दावा की ओर से राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों में खड़े किए गए 265 उम्मीदवारों में शामिल है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं।

सईद ने कहा, ‘हम पाकिस्तान को अल्लाह का एक स्वतंत्र राज्य बनाना चाहते हैं और अपने सभी मुस्लिम भाइयों की रक्षा करना चाहते हैं। हम उसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं। हम दुनिया के एकमात्र परमाणु संपन्न देश हैं और पूरे मुस्लिम दुनिया का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।’

सईद बोला, ‘इस देश में सभी को एकजुट होना चाहिए, सांप्रदायिकता का भी अंत होना चाहिए और हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे पैगंबर ने जो मिशन दिया है उसको दृढ़ता से पूरा करेंगे।’ बता दें कि प्रतिबंधों के बावजूद हाफिज पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है।