चुनाव आयोग ने Voter Turnout एप्प को किया लांच

0

चुनाव आयोग ने Voter Turnout एप्प को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस एप्प के जरिए यूजर को देशभर में मतदाता उपस्थिति की वास्तविक समय में जानकारी मिलेगी। इस एप्प के बीटा वर्जन को प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान यह एप्प राज्यवार और संसदीय क्षेत्रवार तरीके से मतदाता उपस्थिति को दिखाता है।

मीडिया को भी होगा एप्प से फायदा
इस एप्प को लॉन्च करते हुए चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने बताया है कि इस एप्प के जरिए मतदाता उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं मीडिया को भी इस एप्प के जरिए जानकारी का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी।

वोटर टर्नआउट एप्प के डाटा को लगातार अपडेट किया जाएगा ताकि यह एप्प रियलटाइम में जानकारी यूजर्स को मुहेया करवा सके। इसके अलावा एप्प में पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या अलग-अलग दिखाई जाएगी।

मतदान खत्म होने व मतदान दल के वापस लौटने के बाद डाटा को वैरीफाई किया जाएगा जिसके बाद अंतिम आंकड़ों को एप्प पर अपडेट करवाया जा सकेगा।

Previous article9 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 150 मजदूर बर्फ हटाने में जुटे
Next article31 मई को भारत में रिलीज होगी ‘गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर’