टी20 श्रृंखला में निर्भीक क्रिकेट खेलेंगे : रैना

0

भारतीय टीम के लिये एकदिवसीय श्रृंखला में करारी हार अब बीती बात है और मध्यक्र म के बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोमवार को कहा कि टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में निर्भीक होकर खेलेगी.

इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला मंगलवार से शुरू होगी और रैना ने कहा कि उनके लिये श्रृंखला की अच्छी शुरूआत करना महत्वपूर्ण है.

रैना ने अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘हमारा इरादा निर्भीक क्रि केट खेलने का है. वनडे श्रृंखला अब बीती बात है और यह नयी शुरूआत है. हम हावी होने की कोशिश करेंगे और सकारात्मक रवैया अपनाएंगे. हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आस्ट्रेलिया की टीम युवा है और वे जानते हैं कि आखिरी मैच में जीत से हमने टी20 से पहले लय हासिल की है. वे हमें कड़ी चुनौती देंगे लेकिन हम इसके लिये तैयार हैं.’

रैना के अलावा युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और युवा हार्दिक पांड्या टीम से जुड़े हैं. बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि आस्ट्रेलियाई मैदानों पर विकेटों के बीच दौड़ और क्षेत्ररक्षण में सुधार करना जरूरी है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें अधिक से अधिक गेंद खाली डालकर दबाव बनाना होगा. यहां क्षेत्ररक्षण भी महत्वपूर्ण होगा. इन मैदानों पर हमें विकेटों के बीच दौड़ भी अच्छी करनी होगी. एक या दो रन वास्तव में महत्व रखेंगे. आपने आखिरी वनडे में देखा होगा कि महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे ने विकेटों के बीच वास्तव में अच्छी दौड़ लगायी जिससे टीम ने जीत दर्ज की. पहले छह ओवरों में अच्छी शुरूआत भी महत्वपूर्ण होगी.’

युवराज ने टीम में वापसी की है और रैना ने उनके बारे में कहा, ‘युवराज अच्छी फार्म में हैं. सभी चाहते हैं कि युवराज जैसा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे. मैं युवराज का प्रशंसक रहा हूं और जब भी वह ड्रेसिंग रूम में होते हैं तो मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं.’

Previous articleपूजा से पहले गोबर से पूजन स्थान को पवित्र क्यों करना चाहिए?
Next articleमध्यप्रदेश सबसे तेज गति से बढ़ता राज्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here