धोनी और कोहली से मिलती है ‘प्रेरणा’ : हार्दिक पंड्या

0

हार्दिक पंड्या का मानना है दबाव की स्थिति में वह बेहतर प्रदर्शन करते हैं और उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से ‘प्रेरणा’ मिलती है. रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर पंड्या ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, ‘जब वे दोनों (कोहली और धोनी) बल्लेबाजी करते हैं तो काफी सीखने को मिलता है. उनकी बल्लेबाजी, विकेटों के बीच दौड़ हमें प्रेरित करती है. एक अन्य स्तर पर है. उन्हें एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना लुत्फ उठाने वाला होता है.’

‘धोनी और कोहली से ‘प्रेरणा’ मिलती है’
कोहली (नाबाद 154) और धोनी (80) के बीच तीसरे विकेट की 151 रन की साझेदारी की बदौलत मोहाली में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की जिसके बाद बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम परिसर में पांच मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी. ऐसा लग रहा है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे धोनी ने अपनी आक्रामक फॉर्म हासिल कर ली है और पंड्या ने कहा कि यह टीम इंडिया के लिए रोमांचक समय है. उन्होंने कहा, ‘यह सकारात्मक रवैये को दर्शाता है. मैं उनकी (धोनी) बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं. बल्लेबाज के रूप में मैं जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी करूं, हमें स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए. यह सभी का काम है.’

धर्मशाला ने पंड्या ने दो विकेट लिए थे
धर्मशाला में सीरीज के पहले मैच में पंड्या ने डेब्यू करते हुए 31 रन देकर दो विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह अब अधिक फिट और मजबूत हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं उतना ही प्रयास कर रहा हूं लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर कुछ अधिक काम किया है. मैं अब अधिक मजबूत हूं.’

दिल्ली वनडे में बेहतरीन 36 रनों की पारी खेली थी
दिल्ली में दूसरे वनडे के दौरान पंड्या ने 32 गेंद में 36 रन बनाकर भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था लेकिन अंतत: ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट गेंद पर वह कैच उछाल बैठे. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही वह शॉट खेला था लेकिन वह दिन मेरा नहीं था. मैं इसे दोहराने की कोशिश नहीं करूंगा और गलतियों से सबक सीखूंगा और अनुभव निश्चित तौर पर अहम भूमिका निभाएगा.’ यह पूछने पर कि क्या कोहली पर अधिक निर्भरता का टीम पर असर पड़ रहा है, पंड्या ने कहा, ‘जब विराट लय में हो तो मनोबल बढ़ता है. वह काफी प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी है. इसलिए वह जब जल्दी आउट हो जाता है तो बेशक इससे दबाव बनता है. टीम को दोबारा पारी संवारनी पड़ती है.’

Previous articleनिवेश के लिये मध्यप्रदेश सबसे अधिक पसंदीदा राज्य बना-विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज
Next articleन्याय सबको मिले किसी का तुष्टिकरण न हो दादागिरी पनपने न दें, सख्ती बरतें- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here