नए रिश्ते की शुरूआत में जरूर अपनाएं ये बातें

0

किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास और प्यार होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए जब भी आप किसी नए रिलेशन की तरफ झुक रहे हों तो आपको कुछ बातों को पहले ही समझ लेना चाहिए। ताकि आपका प्यार भरा रिश्ता बाद में किसी भी गल्त-फहमी का शिकार न हो। आप हमारे दिए हुए इन टिप्स को अपनाकर एक अच्छा और मजबूत रिश्ता कायम कर सकते हैं।

1. कपल में कैमेस्‍ट्री होना एक अच्‍छी बात है, जब तक दो लोगों के बीच कैमिस्‍ट्री नहीं होगी तो वो रिलेशनशिप को एंजॉय नहीं कर पाएंगें। लेकिन जब आप रिश्‍ता बनाएं तो भावनात्‍मक तौर पर जुड़े क्‍योंकि एक समय के बाद शरीरिक संबंध से मन भर जाता है और दोनों ही इस रिश्‍तें से बोरियत महसूस करने लगते हैं।

2. यदि आपका नेचर फ्रैंडली है तो आपका पार्टनर आपसे काफी खुश रहेगा। क्‍योंकि एक रिश्‍ते की बुनियाद दोस्‍ती के बिना बन ही नहीं सकती है। बिना फ्रैंडशिप के रिलेशनशिप में विश्‍वास कायम करना बहुत मुश्किल काम होता है।

3. एक रिलेशनशिप में व्यक्ति को एक दूसरे पर आंखे बंद करके विश्वास करना पड़ता है।यदि आपका नेचर थोड़ा शक्की है तो आप सोच-समझकर ही अपने इस रिश्ते को आगे बढाएं।

4. यदि आप सिर्फ शारीरिक संबंध ही चाहते हैं तो भी आपका यह रिश्ता ज्यादा आगे तक नहीं चलेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में सिर्फ संबंध ही पहल हों तो वहां आपसी झगड़ने के कारण अपने आप ही बन जाते हैं।

5. क्‍या आप अपने पार्टनर से परफेक्‍शन की उम्‍मीद करते हैं? किसी के साथ रिलेशनशिप में आने से मतलब है कि आपने अपने पार्टनर की हर कमी और दोष को जानते हुए भी उसे स्‍वीकार किया है।

Previous articleधर्मशाला टेस्ट: भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
Next articleएमसीडी चुनाव में भी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है बीजेपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here