भारत में नोकिया ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स

0

नोकिया ने भारत में अपने दे नए स्मार्टफोन्स (Nokia 5.4 और Nokia 3.4) लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से नोकिया 5.4 के 4जीबी रैम वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। इस फोन में 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने नोकिया 3.4 को भी लॉन्च किया है जिसके 4जीबी + 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

नोकिया 5.4 को खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहक इसे पोलर नाइट कलर में 17 फरवरी से नोकिया इंडिया की वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे। इसके अलावा अगर बात की जाए नोकिया 3.4 की तो इसकी सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।

Nokia 5.4 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.39 इंच की एचडी+ (720×1,560 पिक्सल्स)

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662

रैम

4जीबी/ 6जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी) + 5MP (सेकेंडरी) + 2MP (मैक्रो सैंसर) + 2MP (डेफ्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

4,000 एमएएच (10 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हैडफोन जैक

Nokia 3.4 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.39-इंच की एचडी+ (720×1,560 पिक्सल्स)

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

13MP (प्राइमरी) + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

4,000 एमएएच (5 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हैडफोन जैक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here