पीएम मोदी ने ईटानगर में ‘डोनी पोलो’ एयरपोर्ट का किया उद्घाटन,600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना भी देश को समर्पित की

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास राज्य के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। होलोंगी स्थित डोनी पोलो हवाई अड्डा इस पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्य में संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा। हवाई अड्डे की आधारशिला मोदी ने फरवरी 2019 में रखी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में 600 मेगावाट की कामेंग पनबिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। कामेंग पनबिजली परियोजना को पश्चिम कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इससे अरुणाचल प्रदेश को बिजली अधिशेष राज्य बनाने और राष्ट्रीय ग्रिड को स्थिरता एवं एकीकरण के मामले में लाभ होने की उम्मीद है।

Previous articleजीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद लगा जुर्माना
Next articleवास्तु के अनुसार सूर्यास्त के बाद भूलकर भी ना करें ये काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here