बच्चों को बुरी नजर से बचाना है तो करें ये उपाय

0

बच्चों को नजर जल्दी लग जाती है. इससे बच्चे हमेशा बीमार रहने लगते हैं. ऐसे में माता-पिता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आप अपने बच्चे को बुरी नजर से दूर रखना चाहते हैं

1. बच्चे को अपने हाथ से खाना परोसना चाहिए. आपके हाथ से परोसा गया खाना उसके शरीर में उसी तरह से लगेगा जिस प्रकार से बचपन में मां का दूध लगता है.

2. रात को सोते समय बच्चे के सिर के दायीं तरफ पानी का एक लोटा या गिलास रखें. इससे रात को सोते समय कुविचार उसके मस्तिक पर कोई असर नहीं कर पाएंगे.

3. बच्चे के जगने पर उसके पास जरूर उपस्थित रहें. यदि बच्चा जगने पर आपको देखता है तो दिन भर आपकी तस्वीर को वह अपने दिमाग में रखेगा.

4. बच्चों को घरवालों की नजर भी लग जाती है. इसलिए शाम को बच्चा जब बिस्तर पर सोने जाएं तो एक पत्थर को बच्चे के चारों तरफ घूमा कर पानी से धोकर एक नियत स्थान पर रख देना चाहिए. जिस दिन खतरनाक नजर लगी होगी या कोई बीमारी परेशान करने वाली होगी, तो वह पत्थर अपने स्थान पर नही मिलेगा या टूटा मिलेगा.

Previous articleअगर आपका पेट भी है बढ़ा हुआ तो जरूर पढ़ें यह खबर
Next articleसप्ताह का हर दिन होता है ख़ास – जानिए किस दिन में क्या करना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here