ज़्यादा उम्र के पार्टनर को डेट करने से पहले जान लें ये बातें

0

आजकल आपने अपने आस-पास ऐसे कई कपल्स देखे होंगे जिनमें उम्र में लंबे फासले के बावजूद उनके बीच अच्‍छी बॉन्डिंग होती है। हालांकि अगर आप अपनी उम्र से बड़े पार्टनर के साथ डेटिंग कर रहे हैं और रिश्‍ता बनाना चाहते हैं तो इसके भी कई फायदे होते हैं। इसकी वजहै यह हे कि बड़ी उम्र के साथी के पास जीवन का लंबा अनुभव और गहरी समझ होती है।

  1. उम्र में बड़ा अंतर होने का एक फायदा यह भी होता है कि ऐसे रिश्‍तों में आपस में किसी तरह की प्रतिस्पर्धा या तुलना नहीं की जाती है। ऐसे में एक-दूसरे की सफलता का आनंद ले सकते हैं और एक दूसरे को आगे बढ़ाने में मददगार हो सकता है।
  2. अपने से बड़ी उम्र के मेल पार्टनर के साथ रिश्‍ता होने का एक फायदा आपको यह भी होता है कि इस तरह के रिश्‍ते में रहते हुए आपको अपने पार्टनर के अनुभव का पूरा फायदा मिलता है।
  3. उम्र बढ़ने के साथ लोग अपने साथी में उसकी खूबसूरती से ज्यादा समझदारी और अच्छे नेचर को तलाश करते हैं। यही वजह है कि बड़ी उम्र के पार्टनर के साथ रिश्ते आकर्षण और खूबसूरती के मुहताज नहीं होते है।
  4. बड़ी उम्र के पार्टनर के पास जहां गहरा अनुभव, समझ होते हैं, वहीं वह इस उम्र तक करियर में बेहतर मुकाम हासिल कर चुके होते हैं। जीवन में स्‍थायित्‍व होता है।
  5. उम्र में बड़ा पार्टनर इमोशनली काफी मैच्योर होता है. वहीं ऐसा साथी इमोशनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से ज्यादा स्टेबल होते हैं। लाइफ को बेहतर ढंग से जीने के लिए यह बहुत जरूरी
  6. मैच्योर होने की वजह से बड़ी उम्र के पुरुष के साथ रिश्‍ते में रहने से यह फायदा भी होता है कि ऐसे में वे अपने रिश्‍तों, प्‍यार के प्रति समर्पित होते हैं और सुरक्षा की भावना आपके रिश्‍ते में मजबूती लाती है।
Previous articleअगर आपको भी यात्रा के दैरान होती है सिर दर्द या उलटी तो अपनायें ये उपाय
Next articleप्रतिभाशाली खिलाड़ियों का लगातार आना भारतीय फुटबॉल टीम को परिभाषित करती है : झिंगन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here