भारत एक खुद्दार कौम – इमरान, आज दुनिया में भारतीय पासपोर्ट की होती है इज्जत, हम पैसों के लिए इधर-उधर होते रहे

0

पाकिस्तान को कल 40 मिनट तक संबोधित करने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तानी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत को खुद्दार कौम बताया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की विदेश नीति पर तंज कसते हुए कहा- जब तक रूस और अमेरिका के बीच कोल्ड वॉर चलती रही, भारत पूरी तरह किसी के साइड नहीं गया। आज हिंदुस्तान की विदेश नीति की वजह से दुनिया भर में उसके पासपोर्ट की इज्जत है। जब आप खुद्दार कौम होते हैं तो लोग आपकी इज्जत करते हैं।

इमरान ने आगे कहा- पाकिस्तान पैसों के लिए एक साइड से दूसरी आता-जाता रहा। आज हमारे पाकिस्तान के पासपोर्ट की क्या इज्जत है। जुल्फिकार अली भुट्टो आजाद विदेश नीति चाहते थे, लेकिन तब के मीर जाफर और मीर सादिक ने विदेशी लोगों के साथ मिलकर उन्हें मरवा दिया।

Previous articleजानिए चापलूसी पर क्या कहा जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस को छोड़ने पर
Next articleराशिफल : 25 अगस्त 2022 जाने क्या कहता है गुरुवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here