भ्रष्टाचार की पोल खुली तो सभी मिलकर मोदी को हटाने में जुट गए : पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बाराबंकी व बहराइच की चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार किया। कहा कि इनका एक ही एजेण्डा है कि मोदी को रास्ते से हटाओ। इनमें कुछ लोग तो मोदी को रास्ते से हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद लेने चले गए। सपा-बसपा हो या कांग्रेस इन सबके भ्रष्टाचार की पोल इस चौकीदार ने खोलनी शुरू की तो ये सभी मिलकर मोदी को हटाने में जुट गए। मोदी को हटाना इनके लिए मजबूरी बन गई है।

हैदरगढ़ के ग्राम्यांचल महाविद्यालय में बाराबंकी, रायबरेली और मोहनलालगंज के प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने कहा कि बसपा ने चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेंच दीं। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर एनआरएचएम घोटाला किया। जिन महापुरूषों के नाम पर बसपा प्रमुख वोट मांगती हैं, उनके स्मारकों में घोटाला किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि बबुआ तो ऐसा समाजवाद लाए कि ईंट, पत्थर, यहां तक कि टोटी को भी नहीं छोड़ा। सब कुछ लूट कर हजम कर गए। खाने की नीयत और नीति इन लोगों में कूट कूट कर भरी है।

Previous articleलड़कियां भी किसी आतंकवादी से कम नहीं
Next articleकरण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में लगी आग, हुआ भारी नुकसान