महिलाएं इस तरह कभी न लगाएं सिंदूर, पति हो जाएगा दूर!

0

हिन्दू धर्म में सिंदूर का काफी महत्व होता है। हर शादीशुदा महिला सिंदूर को माथे पर लगाती ही हैं। ये महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी होती है। मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर नहीं लगाना अशुभ माना गया है।

सिंदूर को माथे पर लगाने के चक्कर में कई बार जल्दबाजी या अनजाने में महिलाएं कई गलतियां कर बैठती हैं। यह उनपर और पति पर गलत असर करता है। सिंदूर लगाने के कई तरीके हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्वाइंट्स बता रहे हैं।

किनारे पर लगाया सिंदूर तो पति होगा दूर
माथे पर सिंदूर लगाते वक्त महिलाओं को काफी सावधानी बरतनी चाहिए। यह तय करना चाहिए कि सिंदूर माथे के बीचों बीच ही लगाया जाए। यदि किनारे पर कोई महिला सिंदूर लगाती है तो माना गया है कि पति धीरे धीरे दूर होने लगता है।

हमेशा लंबा लगाएं सिंदूर
मान्यताओं के मुताबिक, सिंदूर को हमेशा माथे पर लंबा लगाना चाहिए। छिपा कर लगाया गया सिंदूर महिला के पति पर असर करता है। कहा जाता है समाज धीरे धीरे ऐसे महिलाओं के पति से दूर होने लगता है।

Previous articleहर दर्द की दवा हो तुम
Next articleफल खाना भी हो सकता है खतरनाक