महिलाएं इस तरह कभी न लगाएं सिंदूर, पति हो जाएगा दूर!

0

हिन्दू धर्म में सिंदूर का काफी महत्व होता है। हर शादीशुदा महिला सिंदूर को माथे पर लगाती ही हैं। ये महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी होती है। मान्यताओं के अनुसार, सिंदूर नहीं लगाना अशुभ माना गया है।

सिंदूर को माथे पर लगाने के चक्कर में कई बार जल्दबाजी या अनजाने में महिलाएं कई गलतियां कर बैठती हैं। यह उनपर और पति पर गलत असर करता है। सिंदूर लगाने के कई तरीके हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ प्वाइंट्स बता रहे हैं।

किनारे पर लगाया सिंदूर तो पति होगा दूर
माथे पर सिंदूर लगाते वक्त महिलाओं को काफी सावधानी बरतनी चाहिए। यह तय करना चाहिए कि सिंदूर माथे के बीचों बीच ही लगाया जाए। यदि किनारे पर कोई महिला सिंदूर लगाती है तो माना गया है कि पति धीरे धीरे दूर होने लगता है।

हमेशा लंबा लगाएं सिंदूर
मान्यताओं के मुताबिक, सिंदूर को हमेशा माथे पर लंबा लगाना चाहिए। छिपा कर लगाया गया सिंदूर महिला के पति पर असर करता है। कहा जाता है समाज धीरे धीरे ऐसे महिलाओं के पति से दूर होने लगता है।

Previous articleजस्ट‍िन ने कैंसल किया पर्पज वर्ल्ड टूर, भारत में दर्शकों को बना चुके उल्लू
Next articleबाथरूम में अपने पार्टनर के साथ नहाने से होते हैं ये फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here