मां हीराबेन से मिलकर अस्पताल से निकले PM मोदी, डॉक्टरों ने दिया भरोसा

0

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में एडमिट कराया गया। अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि हीराबेन की हालत स्थिर है और वह रिकवर हो रही हैं। उन्हें कफ की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कहा जा रहा है कि सर्दी के मौसम में कफ की शिकायत उन्हें बढ़ गई है। यह समस्या बढ़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। पीएम मोदी बीमार मां से मिलने अपराह्न में अस्पताल पहुंचे थे। अहमदाबाद पहुंचने के बाद वह अस्पताल गए और वहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे। अस्पताल से निकलते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़ और वहां इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों के सामने ‘नमस्ते’ की मुद्रा में हाथ जोड़े।

हीरा बा के आज ही कई मेडिकल चेकअप्स हुए हैं और डॉकटरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।पीएम नरेंद्र मोदी की मां का हालचाल जानने के लिए अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा के विधायक और अन्य लोग पहुंचे हैं।

Previous articleराशिफल : 13 दिसम्बर 2022 जाने क्या कहता है मंगलवार का दिन
Next articleचीन में कोरोना ने मचाई दहशत, अस्पतालों में लगी लंबी कतारें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here