मोटोरोला लाएगा दुनिया का दूसरा मॉड्यूलर स्मार्टफोन, आप खुद से लगा सकेंगे पार्ट्स

0

मोटोरोला अगले फ्लैगशिप Moto X लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इस बार कंपनी कोई साधारण स्मार्टफोन नहीं बल्कि ऐसा स्मार्टफोन लाएगी जिसमें आप खुद से पार्ट्स लगा सकेंगे. फरवरी में एलजी ने दुनिया का पहला मॉड्यूलर फोन G5 लॉन्च किया था. हालांकि यह एलजी से काफी अलग होगा.

पिछले दिनों Moto X की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन लीक हुई हैं. स्मार्टफोन कंपनियों पर नजर रखने वाले इवैन ब्लास ने ट्विटर मेटल बॉडी वाले स्मार्टफोन (कथित Moto X) की फोटो शेयर की है. उनके मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट- Moto X Vertex और Moto X Vector लॉन्च करेगी.

टेक वेबसाइट वर्चू बीट के मुताबिक मोटोरोला अपने अगले Moto X के लिए Amps नाम के 6 मॉड्यूल लाएगा. यानी अगले स्मार्टफोन के बैक पैनल को अलग करके इसमें बैट्री, स्टीरियो स्पीकर, कैमरा फ्सैश, ऑप्टिकल जूम, प्रोजेक्टर और दूसरे एक्सेसरीज लगाए जा सकेंगे.

Moto X Vector
यह Moto X Style के अलगे वर्जन का स्मार्टफोन होगा जिसमें 5.5 इंच की क्वाड एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 2.0GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 3 या 4GB रैम होने की खबर है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की होगी और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. आपको बता दें कि यहMoto X Vertex से पतला होगा और इसकी बॉडी फुल मेटल की होगी.

Moto X Vertex
यह Moto X Play का अगला वर्जन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 2.4GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा. इसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. इसके 2GB रैम और 16GB इटरनल मेमोरी या 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट में लॉन्च होने की खबर है.

Previous articleपाकिस्तानी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं नरगिस फाखरी
Next articleSC से अमिताभ बच्चन को झटका, KBC से हुई आय पर नहीं मिलेगी टैक्स छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here